ETV News 24
Other

पटना सिटी में खुला स्किल डेवलपमेंट सेंटर

पटना : हौंडा कंपनी का आईसीए के साथ करार के बाद पटना सिटी के बाईपास के रानीपुर पैजावा में सोमवार को हौंडा स्किल एनहैंसमेंट सेंटर का उद्घाटन किया गया। कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन हौंडा कंपनी के डिविजनल हेड जी0वी0 जोशी ने किया। इस मौके पर कंपनी के कई आला अधिकारी और आईसीए के अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत इस स्किल डेवलपमेंट लैब में 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईसीए के अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 1500 युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण में अव्वल प्रदर्शन करने वाले युवाओं को हौंडा कंपनी रोजगार उपलब्ध कराएगी।। इस मौके पर सूरभजीत पॉल, वाइस प्रेसिडेंट, आईसीए ने बताया कि यह पहल युवाओं के अंदर मल्टी स्किल विकसित करने के लिए किया गया है। इस पहल से बिहार के कई युवा को लाभ मिलेगा।

Related posts

श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की अलौकिक भव्य स्वरूप की सजावट को देखकर भावविभोर और मंत्रमुग्ध हो उठे भक्तगण

admin

युवा जन शक्ति ने किया डिजीपी का जोरदार स्वागत

ETV NEWS 24

“मसौढ़ी में होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च#@ Etv News 24

admin

Leave a Comment