ETV News 24
Other

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतू  व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ उद्घाटन

 मसौढ़ी में जन शिक्षण संस्थान(आद्री) पटना के संयुक्त तत्वावधान में धर्मेन्द्र कुमार जी के अध्यक्षता में  दिन सोमवार को भैसवाॅ पंचायत के भैसवाॅ मठ में  वार्ड प्रतिनिधि श्रीमती जयमुनी देवी और समाजसेवी श्री नवल भारती जी के हाथों द्वारा द्वीप जलाकर फल और सब्जियों का संरक्षण एवं प्रसंस्करण केन्द्र का उदघाटन किया गया।जहाँ पर तीस महिला प्रशिक्षणार्थीयो के बीच प्रशिक्षिका अर्चना सिन्हा बेहतर गुणवत्ता के साथ संरक्षण और प्रसंस्करण के बारे में सुन्दर तरीके से प्रशिक्षित करेगी।साथ ही वार्ड सदस्या जयमुनी देवी ने  ग्रामीण घरेलू महिलाओं को रोजगारपरक बनने पर बल दिया।मौजूद रहे नवल भारती ने कहा कि महिलाओं को फल और सब्जियों और अन्य विद्याओ के प्रति प्रशिक्षित करना होगा तभी हम सुन्दर समाज की कल्पना कर सकते है इसमें क्षेत्रीय संस्थाओ को भागीदारी होना जरूरी होना चाहिए।संस्थान ही झोपड़ियों तक ही लोगों को चिन्हित कर लोगो आगे ला सकती है। उपस्थित साथी ग्रामीण प्रभारी सोहराई राम माला देवी रविन्द्र राम निरंजन राम आदि लोगो ने बढ चढाकर भाग लेकर कार्यक्रम  को सफल बनाया ।

Related posts

14 मार्च को होगा एसपी जैन कॉलेज के पुराने छात्रों का मिलन समारोह

admin

प्रखंड कृषि परिसर में दो दिवसीय कृषि मेला का किया गया आयोजन

admin

महिला सिपाही पूजा कुमारी अपने 11 महीना के बच्चे को गोद में लेकर लॉकडाउन में लगातार ड्यूटी कर रही है शाबाशी दिए डीजीपी

admin

Leave a Comment