मसौढ़ी सशक्तिकरणएवं बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन की दिशा में चलाए जा रहे सा कार्यक्रम को साकार रूप देने मैं एक अग्रसर समाजसेवी संस्था कन्या दिवस एवं महिला जन कल्याण सोसाईटी प्रधान कार्यालय ब्लॉक रोड एसडीएम आवास के सामने मसौढी पटना सचिव शैलेश कुमार के द्वारा एक बैठक कार्यकर्ता संघ के बुलाई गई जिसमें इस साल के कार्यों की समीक्षा की गई।
उक्त अवसर पर संस्था के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने बैठक में शामिल हुए जो निम्न प्रकार हैं कुंदन कुमार मिश्रा सुनील पासवान राकेश कुमार अखिलेश रविदास चंदन कुमार चंद्र कुमार ब्रज किशोर कुमार अक्षय राज रजनीश कुमार नीलू कुमारी रीना कुमारी नीलम कुमारी खुशी कुमारी नीरा देवी पूजा देवी ललिता देवी रूपा कुमारी भोला कुमार एवं कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसाइटी अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।
previous post