ETV News 24
Other

महिला जन कल्याण सोसायटी ने एक बैठक किया गया है

मसौढ़ी सशक्तिकरणएवं बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन की दिशा में चलाए जा रहे सा कार्यक्रम को साकार रूप देने मैं एक अग्रसर समाजसेवी संस्था कन्या दिवस एवं महिला जन कल्याण सोसाईटी प्रधान कार्यालय ब्लॉक रोड एसडीएम आवास के सामने मसौढी पटना सचिव शैलेश कुमार के द्वारा एक बैठक कार्यकर्ता संघ के बुलाई गई जिसमें इस साल के कार्यों की समीक्षा की गई।
     उक्त अवसर पर संस्था के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने बैठक में शामिल हुए जो निम्न प्रकार हैं कुंदन कुमार मिश्रा सुनील पासवान राकेश कुमार अखिलेश रविदास चंदन कुमार चंद्र कुमार ब्रज किशोर कुमार अक्षय राज रजनीश कुमार नीलू कुमारी रीना कुमारी नीलम कुमारी खुशी कुमारी नीरा देवी पूजा देवी ललिता देवी रूपा कुमारी भोला कुमार एवं कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसाइटी अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।

Related posts

डीलर बहाली में धांधली को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन

admin

डाॅ महिमा शंकर ने देशवासियों को हिदायत देते हुऐ कहा इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगिल साबित होता है। कढ़ा

admin

अगलगी में मुआवजे के लिए डीएम को लिखा पत्र

admin

Leave a Comment