ETV News 24
Other

जिले के नारायण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में कल से प्रारंभ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता महाकुंभ सम्मेलन

जिले के नारायण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में कल से प्रारंभ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता महाकुंभ सम्मेलन आज अतिथियों एवं प्रतिभागियों के बीच स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरण के साथ ही संपन्न हो गया।दो दिनों तक चले इस रक्तदाता महाकुंभ में बिहार में पहली बार देश विदेश से भारी संख्या में जुटे शतक वीर रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत रूप से चर्चा हुई एवं रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न पक्षों पर विमर्श हुआ। बिहार राज्य रक्त आधान परिषद एवं औरंगाबाद की संस्था पथ प्रदर्शक के सौजन्य से नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवंअस्पताल परिसर में आयोजित रक्तदाता महाकुंभ में प्रतिभागियों ने रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेजेंटेशन, नाटिका ,गीत संगीत एवं विविध मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। आज समापन के दौरान एसबीटीसी के निदेशक डॉ अभय कुमार ,गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के कुलपति डॉ प्रोफेसर एम एल वर्मा ,बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के उप निदेशक आलोक कुमार सिंह,पथ प्रर्दशक के सचिव बामेन्द्र सिंह,एन एन सी के उप प्राचार्य नीतेश कुमार तथा जी एन एस यू के पी आर ओ भूपेन्द्र नारायण सिंह ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में बिहार एवं विभिन्न प्रदेशों से आए हुए प्रतिभागियों के अलावे रोहतास जिले के अभिनव कला संगम ,सत्यम क्लब ,दैनिक भास्कर ग्रुप ,विहंगम योग संस्थान, इंक्रेडिबल रोहतास एवं अंजुमन इदरीशी नामक संस्था को भी रक्तदान के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

“कटिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना@Etv News24”

admin

कलेक्ट्रेट में तंबाकू सेवन कर रहे एक व्यक्ति से वसूला जुर्माना

admin

बन्द घर से गहना और सामान चोरी

admin

Leave a Comment