बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के ही एक दूसरी घटना में शराब के नशे में पत्नी को मारपीट करने के आरोप में पति को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पत्नी, चिंता देवी की शिकायत पर पुलिस उमेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, थाना को दिया आवेदन में चिंता देवी ने कहा है कि पति शराब पीकर घर आता है रात को हमेशा मारपीट ,गाली-गलौज शराब के नशे में करता रहता है, प्रतिदिन की यह घटना से तंग आकर पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने उमेश पटेल को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
शराब के नशे में पत्नी की मारपीट करना और बाल बच्चों के साथ खाने पीने का सही इंतजाम नहीं करना ही पत्नी से लड़ाई -झगड़े का कारण बनता है ,अगर शराबी पति केवल नशे में ही रह कर घर के चैन को बर्बाद करता है तो वह पुलिस के नजर में अपराधी जैसा माना जाएगा, इस तरह की घटना शहर में प्रतिदिन घट रही है ,मगर पुलिस है कि मूकदर्शक बनी रहती है, शराब का कारोबार गली- गली, घर -घर में हो रहा है, और खुलेआम शराब बिकरी हो रही है ,मगर पुलिस की नजर उस तरफ नहीं जा रही है, क्योंकि पुलिस इन लोगों से सुविधा शुल्क वसूल करती है तो फिर कैसे पुलिस इन लोगों को पकड़ने का काम करेगी ,यह सोचनीय विषय है।