ETV News 24
Other

शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा

नवसाक्षरों ने उत्साह के साथ लिया भाग

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर/रोहतास/बिहार :-प्रखंड क्षेत्र में दलित ,महादलित, अल्पसंख्यक, एवं अति पिछड़ा अक्षर आँचल योजना के तहत रविवार को आयोजित संकुल स्तर पर बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचाररहित माहौल में संपन्न हो गई। इस परीक्षा का केंद्र सभी संकुल के राजकिय मध्य विद्यालय धनेज,कन्या मध्य विद्यालय करगहर,राजकीय आर्दश मध्य विद्यालय करगहर,मध्य विद्यालय मोहनियाँ,उर्दू विद्यालय करगहर,मध्य विद्यालय तोरनी,मध्य विद्यालय महुली,मध्य विद्यालय रामपुर नरेश,मध्य विद्यालय रीवाँ सहित सभी 10 मध्य विद्यालय के संकुल केंद्र पर बनाया गया था।इस परीक्षा में कुल महिला परीक्षार्थियों की लक्ष्य 1120 था,जिसमें शामिल हुई महिला परीक्षार्थियों की संख्या 1007 थी जो लगभग 90प्रतिशत परीक्षार्थी इस महापरीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों पर शिक्षा सेवकों द्वारा नवसाक्षर महिलाओं को लाया गया। महापरीक्षा को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा। घर के कामों की व्यस्तता के बावजूद भी महिलाएं गोद में बच्चे को लेकर परीक्षा देने पहुंची थीं। जो किसी कारणवश अभी तक शिक्षा से वंचित रह गई थी ,जिसकी उम्र 15से 45 वर्ष है।इस परीक्षा में शामिल महिलाओं का कहना है कि हम लोग यह परीक्षा देने बाद निरक्षरता का कंलक सदैव के लिए मिट जाएगा और हम लोग नाम पता लिख सकते है अब उन लोगों ने आगे भी पढने की इच्छा अभिव्यक्त की।परीक्षा केन्द्र पर पूरे दिन मेला जैसा दृश्य दिखा। महापरीक्षा को लेकर प्रखंड में बनाये गये सभी परीक्षा केन्द्र पर शिक्षा सेवकों और केन्द्र अधीक्षकों के नेतृत्व में परीक्षा का आयोजन किया गया।मानीटरिंग दल के ओर संजय शर्मा, और सभी के आर पी एवं बी आर सी को इस परीक्षा लेने का कार्य शिक्षा सेवकों एवं परीक्षा केंद्र प्रभारी संकुल स्तरीय मध्य विद्यालय प्रधानाचार्य को बनाया गया था।मौके पर रिजवान अंसारी एवं तालमी मरकज शबिहा खातुन, असगरी खातुन, अलेमा खातुन,हेना बेगम, शहीना कौश सहित सभी शिक्षा स्वयं सेवी आदि मौजूद थे।

Related posts

संकट की इस घड़ी में पूरे देश में लागू हो समान आचार संहिता

admin

बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति धनरूआ के तत्वधान में चौथे दिन भी धरना जारी

admin

आकाशीय बिजली से बालिका झुलसी

admin

Leave a Comment