सासाराम/शिवसागर/बिहार
जिले के शिवसागर प्रखंड के शाहपुर गांव मे पिकअप पर आलू लदा था जिसके अंदर शराब छिपाई गई थी। रात्रि गश्ती कर रहे शिवसागर पुलिस ने जब पीक अप को चेक किया तो उसके अंदर कार्टून में शराब छिपाकर रखी हुई थी ।इसे देख पुलिस हतप्रभ थी। हालांकि शराब धंधे बाज को नहीं पकड़ा जा सका लेकिन 48 कार्टून शराब जप्त कर लिया गया है ।पुलिस जांच में जुटी है शराब धंधे वालों के नेटवर्क तक पहुंचने के लिए छानबीन जारी है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि बहुत जल्द सुराग मिल जाएगा। किसी भी कीमत पर शराब धंधेबाजों को पैर जमाने नहीं दिया जाएगा। लगातार छापेमारी जारी है। जहां भी सूचना मिलती है संदेह के आधार पर छापेमारी की जाति है ।