ETV News 24
Other

नलजल योजना में कोताही बरतने पर कार्रवाई

दिनारा/रोहतास/बिहार
नल-जल योजना में अब किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पैसा निकासी व पैसा भेजने के बाद भी काम नहीं करने वाले वार्ड सदस्यो को चिह्नित कर उनके विरूद्ध विभाग कार्रवाई करेगी। शनिवार को बैठक में समीक्षा के क्रम में कम प्रगति व लक्ष्य से पीछे पंचायतों के सचिवों के दस का वेतन काटने का निर्देश डीपीआरओ अजयशंकर मिश्रा ने बीडीओ को दिया शनिवार को डीपीआरओ सह प्रखंड प्रभारी ने सभी 22 पंचायतों में चल रहे नल-जल योजना को ले पंचायतवार समीक्षा की। जहां कितने वार्ड में काम शुरू हुए, कहां-कब पैसे की निकासी हुई, कब बोरिंग हुई, काम की प्रगति, पूर्ण-अपूर्ण कार्य के कारण सहित कई बिंदुओ पर जानकारी ली जिन पंचायतो की प्रगति असंतोषजनक पायी गई वहां तेजी से काम पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कम प्रगति वाले दस पंचायत सचिवों के दस दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।नल-जल योजना में लापरवाही बरतने वाले मुखिया पर धारा 18-5 के तहत स्पष्टीकरण मांगी गई है। कहा कि 31 दिसंबर तक हर हाल में नल-जल का कार्य पूरा करना है। ऐसी शिकायतें मिल रही है कि मुखिया द्वारा वार्ड सदस्यों के खाते में पैसा डालने के बाद कार्य शुरू नहीं हुए हैं जेई को निर्देश दिया कि पंचायतों का दौरा कर ऐसे वार्डों को चिह्नित कर वार्ड सदस्यों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए बीडीओ को अवगत कराएं। बैठक में बीडीओ संजय कुमार दास, जेई सुधीर कुमार सभी पंचायत सचिव, जमशेद कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

लॉकडाउन अवधि में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के अवकाश रद्द

admin

भूमि विवाद हुई मारपीट में एक घायल

ETV NEWS 24

पान मसाला एजेंसी में ताबड़तोड़ फायर‍िंंग कर लूटपाट, कर्मचारी की हत्‍या

admin

Leave a Comment