ETV News 24
Other

जदयू : शैलेन्द्र ईचागढ़ जदयू से लड़ेंगे चुनाव 25 नवम्बर को करेंगे नामांकन, 6 को आएंगे नीतीश


जमशेदपुर : जनता दल यू के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सोनारी निवासी शैलेन्द्र महतो भी चुनाव मैदान में कूद गया है. वे ईचागढ़ विधानसभा में पार्टी के टिकट पर किस्मत आजमाएंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने इसकी घोषणा की. ज्ञात हो कि ईंचागढ़ विस सीट के लिये आगामी 12 दिसंबर को मतदान होना है, जिसके लिये नामांकन प्रक्रिया जारी है. शैलेन्द्र ने बताया कि वे आगामी 25 नवम्बर को चांडिल एसडीएम ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनके समर्थन में आगामी 6 दिसंबर को नीतिश कुमार चांडिल अनुमंडल के दो स्थानों में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिये आएंगे. श्री महतो ने बताया कि उक्त तिथि को श्री कुमार कपाली टीओपी मैदान में प्रथम तथा कुकड़ू हाट में द्वितीय सभा कर अपनी उपलब्धि बताएंगे तथा पार्टी प्रत्याशी के लिये वोट मांगेंगे. श्री कुमार के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी चांडिल आएंगे.

Related posts

मुज़फ़्फ़रपुर में दूरदर्शन के पत्रकार को पुलिस ने पीटा, आई कार्ड दिखने पर भी पुलिस पिटता रहा पत्रकार हुए आक्रोशित हरकत में आई पुलिस पीटने वाला जवान निलंबित

admin

अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर की छेड़खानी

admin

सासाराम मे शाम से हल्की बारिश

admin

Leave a Comment